देहरादून, अगस्त 21 -- उत्तराखंड में लगातार जारी भारी बारिश के दौर के बीच पहाड़ में कई गांव गंभीर पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। अतिवृष्टि और नदियों में आई बाढ़ की वजह से कई पेजयल योजनाएं ध्वस्त हो गई हैं। वहीं, नदियों में सिल्ट बढ़ने से फिल्टर प्लांट ठप होने से भी पेयजल आपूर्ति प्रभावित हुई है। मानसून में पैदा हुए पानी के संकट के बीच टैंकरों से पानी की आपूर्ति कर संकट को कम करने की कोशिश की जा रही है। इन हालात के बीच कई जगह लोग बरसात के पानी को उबाल कर पी रहे हैं। तो कई जगह उन्हें वाहनों या फिर खच्चर से खुद के लिए पानी की व्यवस्था करनी पड़ रही है। पौड़ी जिले में 261 पेयजल लाइनें टूटने से बढ़ा संकट पौड़ी। मानसून में पौड़ी जिले में 261 पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं। पाबौ ब्लॉक मुख्यालय समेत आसपास के गांव में पेयजल आपूर्ति करने वाली पेयजल ला...