एटा, मई 18 -- एटा। जिले में तेज धूप और लू के कारण घर से बाहर निकलना दुश्वार हो गया है। एहतियात के साथ घर से बाहर न निकलने पर हीट स्ट्रोक का खतरा बना हुआ है। गर्मी से परेशान लोग पल-पल शीतल पेय पदार्थों का सेवन करने के साथ बदन को ठंडा करने के लिए अनेकों प्रकार के जतन कर रहे है। बाबजूद उसके राहत नहीं मिल पा रहीं है। भीषण गर्मी से दिन ही नहीं बल्कि रात का सुकून भी गायब हो गया है। रविवार को तेज धूप और गर्म हवाओं के कारण मार्गों पर राहगीरों का बेहद बुराहाल बना रहा। दिनभर लोग पसीने से तर बतर होकर गर्मी से व्याकुल देखे गए। गर्मी के कारण हलक सूखने पर जगह-जगह लोग ठंडा पानी, कोल्ड ड्रिंक, सिकंजी, गन्ने का रस, जलजीरा और गन्ने एवं मौसमी का रस पीते हुए देखे गए। साथ ही धूप और लू से बचने के लिए लोग छतरी के अलावा दुपट्टा, गमछा, तौलिया आदि से सिर ढंककर गुज...