हापुड़, अप्रैल 22 -- पिछले दो दिन से हापुड़ में आसमान से आग बरस रही है। जिससे जन जीवन अस्त-व्यस्त होने लगा है। बाजारों और प्रमुख सड़कों पर सन्नाटा पसर रहा है। सरकारी कार्यालयों में भी फरियादियों की संख्या बेहद कम हो गई है। जिसका असर लोगों की दिनचर्या पर पड़ रहा है। मजबूरन घर से बाहर निकलने वाले लोगों का हाल बेहाल है। ऐसे में वह भी धूप से बचने के लिए छांव की तलाश करते नजर आ रहे है। पिछले दो दिन से मौसम पूरी तरह साफ है। सुबह 8 बजे से ही धूप तेज हो रही है। जैसे-जैसे दिन चढ़ रहा है, वैसे-वैसे ही सूर्यदेव की किरण अपना रौद्र रूप दिखा रही है। जिससे दोपहर के समय घर, दुकानों व दफ्तरों से बाहर निकलने वाले लोगों का हाल बेहाल हो रहा है। धूप के संपर्क में आने वाले लोगों को शरीर झुलसने का अहसास हो रहा हैं। भीषण गर्मी का असर बाजारों पर भी दिखाई दे रहा है। स...