सीतापुर, अप्रैल 23 -- सीतापुर, संवाददता। एक तो 41.5 डिग्री सेल्सियस का तापमान, आसमान से मानो आग बरस रही हो, इस तल्ख मौसम में सड़कों पर निकलने वाले पीने का पानी और छांव तलाशते नजर आए। बुधवार को दिन की शुरुआत में ही तेज धूप और गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया। तेज धूप ओर गर्म हवा के बीच दोपहर को पूरे शहर में दो घंटे की हुई बिजली की अघोषित कटौती ने लोगों को घरों में कैद होने करके रख दिया। बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। बेहद जरूरी काम होने पर ही लोग घरों से बाहर निकले। मौसम दिनों-दिन गर्म हो रहा है। सुबह 10 बजते ही सूरज अपने तेवरों का एहसास कराना शुरू दिया। घर से निकलने से पहले लोग छाता, हाथ बंद दस्ताने, गमछा, टोपी लगाए दिखे। दोपहर को सूरज की तपिश, धूप के तेज ने लोगों को बेहाल कर दिया। फुटपाथ पर दुकानदारों का बुरा हाल रहा। लोग पीने के पानी को ...