बिजनौर, मई 19 -- जिले में पड़ रही भयंकर गर्मी से जिले के लोगों का बुरा हाल है। चिलचिलाती धूप में घर से निकलना मुश्किल हो रहा है। दोपहर होते ही बाजार में सन्नाटा पसर रहा है। दिन भर भयंकर गर्मी रही तो शाम में आसमान में काले बादल नजर आए। बारिश हुई तो गर्मी से राहत मिलेगी। जिले में अधिकतम तापमान 35.0 और न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस रहा। आसमान से आग बरस रही है। सवेरे से ही सूरज की तपिश जला रही है। सवेरे आठ बजे से तेज धूप लोगों को परेशान कर रही है। दिन भर भयंकर गर्मी पड़ी। दस बजे के बाद आसमान से सूरज ने आग बरसाई। हालात ऐसे थे कि धूप के सामने थोड़ी देर भी ठहरना मुश्किल हो रहा था। घरों से बाहर निकली युवतियों ने खुद को कपड़ों से ढाक लिया तो युवा भी चेहरे और हाथों को कपडे़ से ढाकते नजर आए। दोपहर 12 बजे के बाद भयंकर गर्मी के चलते लोगों ने खुद को ...