हापुड़, अप्रैल 26 -- हापुड़, संवाददाता। इन दिनों हापुड़ में आसमान से आग बरस रही है। दिन में सूर्यदेव की तल्ख किरणों से शरीर झुलस रहा है। जबकि तेज धूप के साथ गर्म हवाओं के थपेड़ों ने राहगिरों को परेशान कर दिया है। हालांकि शनिवार को तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई और शाम को आसमान में बादल छाए। फिर भी लोगों को भीषण गर्मी से किसी तरह की निजात नहीं मिल सकी। पिछले कई दिनों से हापुड़ में गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। सुबह नौ बजे से ही सूरज तमतमाना शुरू कर देता है। जैसे-जैसे दिन चढ़ता है वैसे-वैसे ही सूर्यदेव के तेवर भी तल्ख हो रहे है। शनिवार को हापुड़ में तेज धूप खिली रही। ऐसे में दोपहर के समय घर व दफ्तरों से बाहर निकलने वाले लोगों का हाल बेहाल हो गया। कुछ देर में ही लोग पसीनों से तरबतर हो गए। जबकि पैदल या दो पहिए वाहनों पर सफर तय करने वा...