बलिया, अप्रैल 21 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। धूप और गर्मी अब लोगों को बेहाल करने लगी है। सोमवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया। इसके चलते लगन का दिन होने के बावजूद दोपहर में बाजारों में सन्नाटा की स्थिति रही। शाम को हवा चलने पर थोड़ी राहत मिली लेकिन उमस में कमी नहीं आयी। दिन में तेज धूप के चलते स्कूली बच्चों को परेशानी हुई। दो दिन पहले हुई बारिश के चलते तापमान में थोड़ी गिरावट आयी थी लेकिन अब गर्मी सताने लगी है। सोमवार को कड़ी धूप से लोग बिलबिला उठे। तेज धूप के चलते गर्मी के तेवर भी चढ़ गए। इससे दोपहर में सड़कें काफी हद तक सूनी नजर आयीं। सत्तू व बेल के शर्बत की दुकानों पर लोगों की भीड़ दिखी। हिसं पूर के अनुसार तेज धूप व हवा के चलते स्कूली बच्चों को परेशानी हुई। अभिभावकों ने स्कूलों के समय में बदलाव की मांग की है। पिछले तीन दिनों ...