मिर्जापुर, अक्टूबर 13 -- हलिया (मिर्जापुर)। एयर फोर्स के दो लड़ाकू विमान दिखने से हड़कंप मच गया। दोनों साथ उड़ रहे थे। यह लग रहा था जैसे एक विमान दूसरे का पीछा कर रहा हो। यह हलिया, ड्रमंडगंज, बरौधा होते हुए प्रयागराज के कुछ इलाकों में दिखा। लडाकू विमान देखते ही लोग हैरान हो गये। इस संबंध में सीओ लालगंज अशोक सिंह ने कहा कि जानकारी जुटाई जा रही है। घबराने की आवश्यकता नहीं है ।शांति व्यवस्था बनाए रखें। किसी भी प्रकार की गतिविधि का अवलोकन किया जा रहा है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...