बदायूं, फरवरी 18 -- मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदलने लगा है। आसमान में बादलों का डेरा है और किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई है। बारिश हुई तो फसलों को नुकसान हो सकता है। मंगलवार की सुबह से जिले में मौसम का मिजाज बदला बदला नजर आ रहा है। सुबह से बार-बार आसमान में बादलों और सूर्य देव के बीच लुका छुपी का खेल चल रहा है। बार-बार बादल छा जाते हैं और बार-बार धूप निकल आती है जिसकी वजह से मौसम भी ठंडा बना हुआ है। वही मौसम विभाग के अनुसार जनपद में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। किसानों की मानें तो अगर बारिश हुई तो खेत में सरसों की फसल को नुकसान हो जाएगा। फसल लगभग पक चुकी है और अगले सप्ताह से कटाई शुरू होगी ऐसी स्थिति में बारिश होने से सरसों की फसल को नुकसान पहुंचेगा। इसके अलावा सब्जियों की फैसले भी प्रभावित होगी। ज्यादा बारिश हुई त...