बदायूं, अक्टूबर 31 -- चार दिन हो चुके हैं लेकिन आसमान से बादलों का डेरा नहीं हटा है। वहीं आसमान में बादलों के डेरा के साथ-साथ लगातार रिमझिम तो कभी बूंदाबांदी और कभी हल्कि बारिश हो रही है। जिससे जिले के तापमान में गिरावट आई है और मौसम में ठंडक आई गई है। सर्दी की दस्तक के बाद सुबह-शाम को लोग गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करने लगे हैं। बादलों के बीच किसान परेशान हैं। गुरुवार की सुबह हल्कि बारिश के बीच हुई है। सुबह में दस बजे के बाद तक हल्कि बारिश हुई है इसके बाद मौसम में कुछ बदलाव आया और पूरे दिन बार-बार बूंदाबांदी होती रही। दिन का अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री रहा है। दिनभर आसमान में बादलों का डेरा रहा है जिसकी वजह से सूर्यदेव अपने दर्शन नहीं दे सके हैं। जिसकी वजह से ठंडी हवा और ठंडक का एहसास लोग करते रहे। शाम होने पर लोग जल...