बदायूं, जून 23 -- बदायूं, संवाददाता। जिले में पुरवा हवाओं की सक्रियता से आसमान में बादलों ने डेरा जमा लिया है। दिनभर बादलों की उमड़-घुमड़ जारी रही। उमस भरी गर्मी में भी इजाफा हो गया। पंखे व कूलर से लोगों को राहत नहीं मिली। शहर से लेकर गांव तक गर्मी से लोग बेहाल रहे। मौसम विभाग के अनुसार बारिश होने की संभावना है लेकिन बारिश नहीं हो पा रही है। इससे उमस भरी गर्मी बढ़ गई है और लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं। रविवार को जिले में उमस भरी गर्मी ने पसीना-पसीना किया है। दिन का अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहा है और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहा है। मौसम विभाग के अनुसार तो दिन भर बारिश की संभावना रही और बादलों का डेरा रहा है। बार-बार सचेत एप की सूचना पर प्रशासन आगाह करता रहा है। मगर पूरे दिन भर में बारिश नहीं हुई है। दिनभर बादलों और सूर्यदेव के बीच धमाचौक...