बदायूं, जून 5 -- मौसम का मिजाज बुधवार को बदला-बदला नजर आया। कभी चिलचिलाती धूप ने लोगों को परेशान किया तो कभी बादलों ने लोगों को गर्मी से राहत दी। चिलचिलाती धूप के कारण लोग घरों में कैद रहने को मजबूर रहे। मंगलवार की अपेक्षा बुधवार को मौसम अधिक गर्म रहा। जिससे लोग गर्मी से बेहाल रहे। जिले में मंगलवार शाम मौसम में अचानक बदलाव हुआ। हवा के साथ शहर से गांव तक बारिश हुई। गर्मी के बीच मौसम सुहाना होने से लोगों ने राहत महसूस की। बुधवार को भी बादलों की लुकाछिपी जारी रही। मंगलवार को बदले मौसम का असर बुधवार सुबह तक बना रहा। सुबह को आसमान में हल्के बादल छाए रहे। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया,वैसे-वैसे सूर्यदेव ने अपना तेवर दिखाना शुरु कर दिया। हालांकि 10 बजे से तेज धूप ने गर्मी का अहसास दिलाना शुरु कर दिया। तेज व चिलचिलाती धूप ने लोगों को परेशान कर दिया। हा...