मुजफ्फर नगर, मई 6 -- पिछले कुछ दिनों से गर्मी व लू की मार झेल रहे जनपदवासियों को सोमवार को आसमान में बादल छाने और हवा में ठंडक होने के कारण गर्मी से काफी राहत मिली है। सोमवार को सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए हुए थे और ठंडी हवाएं चल रही थी, जिससे लोगों को मौसम ने एक बार ठंड हल्की का अहसास करा दिया। पिछले कुछ दिनों से लोग अत्यधिक गर्मी व लू से काफी परेशान थे। दिन में सुबह 10.30 बजे के बाद घर, दुकान व ऑफिस से बाहर निकलना काफी दुश्वार हो रहा था। लोगो को बाहर निकलने से पूर्व गर्मी व लू तथा आसमान से बरसती आग से झुलसने से बचने के लिए अपने आपको बचाने के लिए कपड़े से पूरी तरह ढककर ही निकलने को विवश हो रहे थे। रविवार की देर रात अचानक मौसम खराब हो गया और तेज बारिश हुई। तेज बारिश का असर सोमवार को देखने को मिला। दिन में ठंडी हवा चल रही थी। ठंडी हव...