इटावा औरैया, फरवरी 28 -- इटावा संवाददाता गुरुवार की शाम से आसमान में बादल छाए हैं हालांकि अभी बारिश नहीं हुई है लेकिन यह बादल किसने की चिंता बढ़ा रहे हैं। इस समय फसल पक कर तैयार हो रही है और किसानों को लगता है कि यदि बारिश हो गई तो उनकी फसल का नुकसान हो जाएगा। किसान यही दुआ कर रहे हैं कि अब बारिश ना हो। हालांकि फरवरी के अंतिम दिनों में अचानक गर्मी बढ़ने से भी फसल को नुकसान की चिंता हो रही थी लेकिन इस समय यदि बारिश हो गई तो फसलों को काफी नुकसान हो जाएगा और किसानों की मेहनत पर पानी फिर जाएगा, ऐसी में किस इंद्रदेव से यही दुआ कर रहे हैं कि इस समय बरसात ना हो और भी धीरे-धीरे अपनी फसल काट कर घर ले जाए। जिले मे 106000 हेक्टेयर में रबी की फसल की बुवाई की गई है जो अब तैयार हो रही है सबसे अधिक क्षेत्रफल में गेहूं की खेती हो रही है और पूरी फसल के लि...