मुंगेर, मई 27 -- मुंगेर, एक संवाददाता। सोमवार की सुबह मुंगेरवासियों के लिए राहत भरी रही। आसमान में घने बादलों की मौजूदगी और चलती हल्की पूर्वी हवा ने मौसम को सुहावना बना दिया। हवा की अधिकतम गति 10 किमी प्रति घंटा रही।सोमवार को सुबह 10 तक सूरज की झलक नहीं दिखी, जिससे लोगों को धूप और उमस भरी गर्मी से निजात मिली। सुबह 10 के बाद सूरज निकला लेकिन तपिश नहीं थी। हल्की पूर्वी ठंडी हवा ने सूरज के तेज को दवाए रखा। हालांकि, दोपहर में धूप निकलने पर हल्का उमस का अनुभव हुआ, लेकिन यह प्रभावी नहीं था। मौसम विभाग ने, मुंगेर में सोमवार को 24 घंटे के दौरान हल्की से मध्यम वर्षा होने अनुमान व्यक्त किया था, लेकिन दिन भर वर्षा नहीं हुई। इसके बावजूद सोमवार को अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे वातावरण में ठंडक बनी रही। सोमवार को मुंगेर का न्यूनतम तापमान प...