संभल, जनवरी 2 -- संभल, संवाददाता। जिले भर में बीते कई दिनों से लगातार आसमान में बादल छाए हुए हैं, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। देर रात हुई मामूली बूंदाबांदी के बाद मौसम में गलन और नमी बढ़ गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि इसी तरह बारिश होती रही तो आलू की फसल में झुलसा रोग सहित अन्य फफूंदजनित बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है। वर्तमान समय में आलू की फसल संवेदनशील अवस्था में है, ऐसे में अधिक नमी और कम धूप फसल के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है। खेतों में पानी ठहरने की स्थिति बनने पर आलू के कंद सड़ने का भी डर बना हुआ है। किसान खेतों में जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त करने और रोग से बचाव के लिए दवाओं के छिड़काव की तैयारी में जुटे हैं। यदि मौसम जल्द साफ नहीं हुआ तो आलू की पैदावार और गुणवत्ता दोनों पर असर पड़ सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...