प्रयागराज, मार्च 16 -- प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से 12 मार्च को घोषित कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) भर्ती 2024 के अंतिम परिणाम के कटऑफ ने लाखों अभ्यर्थियों को निराश कर दिया है। उम्मीद से बहुत अधिक कटऑफ होने पर अभ्यर्थी सोशल मीडिया पर अपनी चिंता जाहिर कर रहे हैं तो वहीं मोटिवेशनल स्पीकर भविष्य के लिए मार्गदर्शन देते दिख रहे हैं। इसी के साथ प्रतीक्षा सूची जारी करने की मांग भी उठने लगी है। सीजीएल 2024 की टियर-टू परीक्षा के आधार पर कंप्यूटर नॉलेज टेस्ट (सीकेटी) मॉड्यूल और डेटा एंट्री स्पीड टेस्ट (डीईएसटी) मूल्यांकन के लिए चयनित उम्मीदवारों का कटऑफ पिछली परीक्षाओं से बहुत अधिक है। 2024 में अनारक्षित 322, ओबीसी 306, एससी 285 जबकि ईडब्ल्यूएस का कटऑफ 300 था। सीजीएल 2023 में अनारक्षित का कटऑफ 287, ओबीसी 271, ईडब्ल्यूएस 265 और एस...