गोंडा, नवम्बर 1 -- गोण्डा। 48 घंटों में मोंथा चक्रवात के प्रभाव से हुई बेमौसम बारिश के बाद शनिवार को जिले में बारिश की गतिविधियां नहीं देखी गई। आसमान पर बादल देखकर किसान जरुर सहमे रहे। बीच बीच में थोड़ी देर के लिए धूप भी दिखी। शनिवार को अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान 21 डिग्री रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान आसमान के साफ बने रहने की संभावना जताई है। बीते गुरुवार को बारिश बेमौसम बारिश के बाद शनिवार को खेतों में पहुंचे किसानों को धान की भीगी फसलों को सुरक्षित करते हुए देखा गया। खेतों में काट कर रखी सैकड़ो एकड़ धान की फसल बारिश की नमी से भीग गई है, धान से अंकुर निकलने लगे हैं। वहीं जिन किसानों की धान की फसलें अभी खेतों में लगी हैं उनकी कटाई में भी बारिश की नमी से खलल हो रही है। इस बीच मौसम विभाग ने अगले 24 से ...