मऊ, अप्रैल 26 -- मऊ। बोर्ड परीक्षा में किला फतह करने वाले छात्र-छात्राएं अब आगे की प्लानिंग कर भविष्य का खाका तैयार करने में जुट गए हैं। वास्तव में अब उनके सपनों को मुकाम मिलने का समय आ चुका है, जो उनकी आंखों में साफ दिखाई भी देता है। आईएएस अफसर बनना चाहते हैं शुभम मऊ। हाईस्कूल में जनपद टापर शुभम सिंह के घर जश्न का माहौल है। इस सफलता पर बाबा थानीदास ग्रामीण विद्यापीठ इंटर कालेज के प्रिंसिपल संजय कुमार ने भी शुभम के घर पहंच बधाइयां दी। शुभम सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और अपने शिक्षकों को दिया। बताया कि 7 से 8 घंटे की पढ़ाई कर इस सफलता को हासिल किया है। आगे चलकर आईएएस अफसर बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं। इंजीनियर बनकर देशसेवा करना चाहते हैं नीरज मधुबन। इंटरमीडिएट की जनपद टॉपर सुभागी देवी इंटरमीडिएट कॉलेज मधुबन के छात्र नीरज पासवान...