सहारनपुर, सितम्बर 2 -- भीम आर्मी एवं आज़ाद समाज पार्टी कांशीराम द्वारा जनपद में एक युद्ध नशे के विरुद्ध- शराब नहीं, किताब चाहिए मुहिम की शुरुआत की गई। अभियान की कमान संभाल रहे राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य राजन गौतम ने बेहट रोड स्थित कोलकी रांघड़ गांव से इस मुहिम का शुभारंभ किया। राजन ने संकल्प लिया है कि अगले एक वर्ष तक वह जनपद के हर गांव, गली, मोहल्ले में जाकर नशे के विरुद्ध लोगों को जागरूक करेंगे और शिक्षा के लिए प्रेरित करेंगे। पार्टी का उद्देश्य हर घर को नशा मुक्त बनाना और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना है। यह अभियान राजनीति से ऊपर उठकर सामाजिक सुधार की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। इस दौरान जिला अध्यक्ष सचिन खुराना, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण गौतम और मीडिया प्रभारी टिंकू कपिल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...