बिजनौर, जून 23 -- बिजनौर में आसपास बारिश होती रही, लेकिन बिजनौर सूखा रहा। जिले में रविवार सुबह बारिश के बाद दिनभर मौसम सुहाना बना रहा। दिनभर आसमान में बादल छाए रहने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। रविवार को अधिकतम पारे में भी करीब सात डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। वहीं 45 एमएम बारिश हुई। जिलेवासियों को पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। लोग गर्मी व उमस से बेहाल थे। उमस का यह हाल था कि बदन पसीने-पसीने हो रहा था। रविवार तड़के आसमान में काले बादल छा गए। जिसके बाद जिले में कई स्थानों पर बारिश हुई। बारिश से मौसम खुशगवार बन गया। इसके बाद दिनभर आसमान में बादल छाएं रहे। इससे मौसम में ठंडक बनी रही और गर्मी से राहत मिली। बिजनौर के आसपास बारिश होती रही, लेकिन बिजनौर में बादल तो छाए रहें, मगर बारिश नहीं हुई। जिससे शहरवासियों में निरा...