देवघर, जून 27 -- जसीडीह। आगामी श्रावणी मेला के मद्देनजर पूर्व रेलवे की ओर से आसनसोल और पटना के बीच एक विशेष अनारक्षित ट्रेन सेवा चलाने की घोषणा की गई है। यह ट्रेन सेवा विशेष रूप से कांवरियों और तीर्थयात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर चलाई जाएगी। जिससे वे सुगमता से देवघर स्थित बाबा वैद्यनाथधाम पहुंच सकें। रेलवे ने घोषणा की है कि ट्रेन संख्या 03511 आसनसोल-पटना श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 11 जुलाई से 9 अगस्त के बीच विभिन्न तारीखों पर शुक्रवार, शनिवार, सोमवार, मंगलवार और बुधवार को चलेगी। ट्रेन शाम 5 बजे आसनसोल से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 1:30 बजे पटना पहुंचेगी। वहीं वापसी में ट्रेन संख्या 03512 पटना आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल भी इन्हीं तारीखों पर चलती रहेगी। यह ट्रेन सुबह 10:30 बजे पटना से रवाना होगी और उसी दिन शाम 7 बजे आसनसोल पहुंचेगी। य...