पटना, मई 9 -- आसनसोल एक्सप्रेस से चोरों ने एक यात्री का बैग गायब कर दिया। यात्री रात में सिर के नीचे बैग रखकर सो गया। पटना जंक्शन से ट्रेन ज्योंहि प्रस्थान की उसकी नींद खुली तो उसका पिट्ठू बैग गायब था, जिसमें लैपटॉप सहित हजारों रुपये मूल्य के सामान थे। पीड़ित की शिकायत पर गुरुवार को केस दर्ज कर रेल पुलिस जांच कर रही है। धनबाद जिले के बिलो गांव निवासी आरिफ जिसान 14 अप्रैल को मधुपुर से आसनसोल एक्सप्रेस में सवार होकर अहमदाबाद जा रहे थे। उनकी सीट वातानुकूलित कोच संख्या बी-वन में थी। सफर के दौरान वह पिट्ठू बैग को सिर के नीचे रखकर सो गए थे। पटना जंक्शन से जब ट्रेन प्रस्थान की तो उसकी नींद खुली। उस समय उसका बैग गायब था। जिसमें लैपटॉप, कीमती घड़ी, एटीएम, डीएल, आधार कार्ड सहित अन्य सामान थे। पीड़ित ने बैग की काफी खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिला। यात...