दुमका, दिसम्बर 12 -- रानेश्वर, प्रतिनिधि। आसनबनी मुख्य बाजार में हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। जिससे राहगीर, बाइक, साइकिल चालक के लिए परेशानी का कारण बन गया है। बाजार में एक वाहन घुसने के बाद अन्य वाहन को बमुश्किल निकलना पड़ता है। स्थानीय लोगों की माने तो यह स्थिति बाजार के दुकानदारों की हरकत से उत्पन्न होती है। दुकानदार दुकान की समान निकालकर मुख्य रोड पर रख देता है। जिससे मुख्य पथ संकीर्ण हो जा रहा है। रोड किनारे बाइक खड़ी कर दी जा रही है। लिहाजा रोड हमेशा अतिक्रमण हो जा रहा है और वाहन चालकों के लिए परेशानी का कारण बन जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...