चक्रधरपुर, जनवरी 20 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर प्रखंड के आसनतलिया गांव में आंखान जातरा एवं टुसू पर्व के मौके पर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का आगामी 20 जनवरी को समापन होगा। प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव शामिल होंगे। वहीं अतिथि के रूप में शिक्षावद् समाजसेवी लक्ष्मण महतो शामिल होंगे। कार्यक्रम का आयोजन मध्य विद्यालय आसनतलिया के स्कूल मैदान में आयोजित होगा। कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। वहीं खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर ग्रामीणों में उत्साह देखा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...