नई दिल्ली, मार्च 4 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता प्रसिद्ध कथाकार मोहन राकेश की जन्मशती के अवसर पर हिंदी अकादमी के सहयोग से उनके चर्चित नाटक आषाढ का एक दिन का मंचन राजधानी के श्रीराम सेंटर सभागार में किया गया। संस्कृत कवि कालिदास के जीवन पर आधारित यह नाटक तीन अंकों प्रेम, कर्तव्य, और त्याग में विभाजित है। इस नाटक को देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। नाटक में कलाकारों ने बेहतरीन अभिनय किया। यह नाटक प्रेम और कर्तव्य के द्वंद्व को दर्शाता है और कालिदास के माध्यम से यह सवाल उठाता है कि क्या वास्तविक सफलता बाहरी वैभव में होती है या आंतरिक संतोष में। नाटक में कालिदास की भूमिका में हिमांशु हिमानिया ने की जबकि मल्लिका की भूमिका शिवानी यादव ने निभाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...