बाराबंकी, दिसम्बर 16 -- सिरौलीगौसपुर। भारतीय किसान यूनियन भदौरिया संगठन के जिलाध्यक्ष रवीन्द्र सिंह द्वारा किए जा रहे अनिश्चितकालीन धरने का पटाक्षेप हो गया। मांग पत्र पर कार्रवाई के आश्वासन पर धरना समाप्त हो गया। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व निरंकार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक विकास चन्द्र त्रिपाठी, पुलिस उपाधीक्षक रामनगर गरिमा पंत, बीडीओ संजीव गुप्ता आदि अधिकारियों के साथ धरना स्थल पर पंहुच कर किसान नेताओं से विधिवत वार्ता कर उनके समस्त 16 विन्दुओं के मांग पत्र पर कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस मौके पर देवकीनंदन वर्मा, आकाश यादव, तिलक राम गुप्ता, सुहैल अहमद, मोहम्मद शुऐब, अंशू लाला इन्द्रसेन सिंह, प्रमोद कुमार रावत, रामचन्द्र वर्मा पूर्व प्रधान सहित दर्जनों महिलायें तथा सैकड़ों किसान कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...