कटिहार, सितम्बर 17 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि मनिहारी के कटाव पीड़ित विस्थापितों के पुनर्वास, चरवाहा विद्यालय में रह रहे कटाव पीड़ितों के लिए पक्का मकान बनाने, फुटकर दुकानदारों को पीएम स्वनिधि योजना का लाभ देने की मांग को लेकर मां जानकी धाम के संस्थापक राजेश गुनानी ने सात दिन पूर्व अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया था। मंगलवार को प्रभारी एसडीओ व सीओ ने समाहरणालय के समक्ष इंदिरा गांधी पार्क में चल रहे अनशन स्थल पर पहुंचे। प्रभारी एसडीओ ने जिला प्रशासन की ओर से विस्थापितों के पुनर्वास के लिए शीघ्र पहल किए जाने का आश्वासन देते हुए जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया। जानकी धाम के संस्थापक राजेश गुनानी ने कहा कि जब तक विस्थापितों का पुनर्वास नहीं होगा तब तक मां जानकी धाम का भूमि पूजन नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर डा. अशोक कुमार राय आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्त...