रामगढ़, मई 15 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। रांची दरभंगा हाउस स्थित झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के जोनल कार्यालय के समक्ष उदय मालाकार गुरुवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे थे, जो महज चार घंटे में समाप्त हो गया। इस संदर्भ में सेंट्रल सौंदा निवासी उदय मालाकार ने बताया कि यूनियन के जोनल अध्यक्ष सह झामुमो के महासचिव फागू बेसरा के आश्वासन पर उन्होंने भूख हड़ताल आंदोलन समाप्त किया है। यहां भूख हड़ताल के समर्थन में आजाद अंसारी, शुभम पांडेय, राजा, निक्की राणा, मुन्ना अंसारी, परवेज आलम, सूरज, प्रकाश, चंदन सिंह, पप्पू सिंह, सुनील कुमार आदि बैठे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...