बिहारशरीफ, अप्रैल 21 -- चेवाड़ा, निज संवाददाता। नगर पंचायत के आम्बेडकर चौक के पास नाला पर से अतिक्रमण को हटाने का डीएम ने आदेश दिया था। लेकिन, एक सप्ताह बाद भी कार्रवाई नहीं हो सकी है। इससे लोगों में नाराजगी है। लोगों ने कहा कि अतिक्रमण के कारण हर दिन चौक पर दुर्घटनाएं हो रही हैं। एक सप्ताह पहले अंचल कार्यालय का निरीक्षण करने चेवाड़ा आये डीएम आरीफ अहसन से स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण हटाने की फरियाद लगायी थी। जल्द ही अतिक्रमण हटवाने का आश्वासन दिया गया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि नाला पर अतिक्रमण रहने से हल्की बारिश में भी जलजमाव की स्थिति बन जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...