पलामू, सितम्बर 21 -- मेदिनीनगर। बर्खास्त अनुसेवक संघ ने बर्खास्त अनुसेवक सह सिंगरा खुर्द निवासी उपेंद्र कुमार पासवान के आश्रित को आर्थिक सहायता और अनुकंपा पर नियुक्ति करने की मांग मुख्यमंत्री से की है। संघ ने कहा है कि 20 सितंबर को उपेंद्र कुमार पासवान की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। समुचित इलाज और स भोजन के अभाव में उपेंद्र कुमार पासवान की मौत हुई है। पूरे परिवार की जिम्मेवारी इन्हीं के उपर थी। उनके निधन की खबर पाकर कई बर्खास्त अनुसेवक उनके आवास पर पहुंचकर परिजनों को ढांढ़स बंधाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...