गिरडीह, दिसम्बर 14 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड के माहुरी गांव के प्रवासी मजदूर स्व फलजीत महतो की पत्नी को 58 हजार 850 रुपए मुआवजा के रूप में सहयोग राशि शनिवार को मिला है। डीसी के माध्यम से सहयोग राशि उसकी पत्नी को मिला है। जरमुन्ने पश्चिमी की मुखिया सविता रजक ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि कागजी प्रक्रिया पूरी किए जाने के पश्चात स्व फलजीत महतो की पत्नी को शनिवार को गिरिडीह ले जाकर मुआवजा राशि दिलाई गई। बता दें कि फलजीत महतो सऊदी अरब में रहकर मजदूरी करता था। पिछले 30 मार्च को उसकी वहां मौत हो गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...