बोकारो, जनवरी 16 -- पेटरवार। सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद व मद्द निषेद विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद के पहल पर घटना के महज 15 दिन के अंदर आश्रितों को मुआवजा राशि का भुगतान मंत्री के पेटरवार स्थित आवासीय कार्यालय में मंत्री की ओर से चेक प्रदान किया गया। गौरतलब है कि बोकारो वन प्रमंडल के अधीन पड़ने वाले तेनुघाट वन क्षेत्र के तिलैया गांव निवासी प्रकाश कुमार महतो और चरकु महतो को बीते 31 दिसंबर 2025 को जंगली हाथियों ने पटक-पटक कर जान ले ली थी। घटना के समय मृतक का अंतिम संस्कार करने के लिए वन विभाग की ओर से तत्काल 25-25 हजार रुपये का भुगतान किया गया था। मंत्री के यह मामला संज्ञान में आने के बाद उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए घटना के महज 15 दिनों के अंदर मृतक के आश्रितों सुमन कुमारी और पुष्पा कुमारी को वन विभाग की ओर से उपलब्ध कराए ग...