सोनभद्र, जुलाई 7 -- म्योरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना के गोविंदपुर और खैराही के बीच वन डिपो के पास से चार दिन पहले 11 हजार लाइन का पोल गायब हो गया। ग्रामीणों ने विभागीय मिली भगत से गायब कराने का आरोप लगाया है। स्थानीय ग्रामीणों ने नाम न सार्वजनिक करने पर बताया कि सौभाग्य योजना के तहत गाडे़ गए पोल से लोगों तक बिजली भी नहीं पहुंची और पोल गायब कर दिया गया। आरोप लगाया कि विभाग के कुछ कर्मचारी पैसे और पकड़ वालों के लिए पोल ले जाकर लगवा दिए है, जिसकी जांच हो तो सच्चाई सामने होगी। वही स्थानीय एक महिला निर्मला देवी ने तहसील दिवस में पत्र देकर आरोप लगाया कि विभाग ने दस मीटर की दूरी बिजली आपूर्ति के लिए 40 मीटर का स्टेटमेंट दे दिया, जो जांच का विषय है। वहीं विभागीय मनमानी से उपभोक्ताओं को परेशान करने का कृत्य किया जा रहा है। ग्रामीणों ने एसड...