रिषिकेष, नवम्बर 18 -- कोतवाली रायवाला अंतर्गत हरिपुरकलां स्थित आनंद उत्सव आश्रम में रहने वाले सुनील साहनी (65) ने अपने कमरे में पंखे से लटक कर आत्म हत्या कर ली। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि सुनील मूल रूप से चंडीगढ़ के रहने वाले थे। वह दूर-संचार विभाग से सेवानिवृत्त थे और पिछले करीब छह माह से आश्रम में रह रहे थे। उनकी पत्नी शोभा साहनी चंडीगढ़ में रहती है। उनको सूचित कर शव को मोर्चेरी में रखवा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...