जौनपुर, नवम्बर 4 -- शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के प्रयागराज मार्ग स्थित निजामपुर गांव के पास सोमवार की शाम एक आश्रम में ग्रामीणों ने एक प्रेमी युगल को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ कर पुलिस को सूचना दी। बताया जाता है कि बदलापुर तहसील क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती अपने प्रेमी खुटहन थाना क्षेत्र निवासी से मिलने आश्रम पहुंची थी। ग्रामीणों को शक होने पर जब उन्होंने आश्रम में जाकर देखा तो दोनों को आपत्तिजनक हालत में पाया। मौके पर मौजूद लोगों ने युवक की जमकर पिटाई करते हुए पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई। पूछताछ के बाद पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए युवती को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। घटना की जानकारी होते ही आसपास के क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाए...