नई दिल्ली, मई 4 -- अदिति पोहनकर ने शी और आश्रम सीरीज में अपने बोल्ड सीन से सबको हैरान कर दिया था। वैसे अदिति ने मराठी फिल्म लाई भारी फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन जो पॉपुलैरिटी उन्हें शी और आश्रम से मिली इससे उनके करियर में टर्निंग पॉइंट आया। अब अदिति ने अपने इंटीमेट सीन को लेकर बात की और कहा कि काफी ध्यान रखना पड़ता है कि कहीं हाथ यहां का वहां भी ना चला जाए।आश्रम में बोल्ड सीन करने पर बोलीं जूम को दिए इंटरव्यू में अदिति से दरअसल, आश्रम में चंदन रॉयल सान्याल के साथ इंटीमेट सीन को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'चंदन के साथ इंटीमेट सीन करना आसान था क्योंकि हमने इस बारे में बात की। हमारी एक्टर वाइब्स है। यह कलेक्टिव वर्क होता है। इम्तियाज सर ने एक बार कहा था कि महिलाओं से ज्यादा आदमी इंटीमेट सीन को लेकर नर्वस होते हैं। चंदन मुझ...