नई दिल्ली, फरवरी 20 -- बॉबी देओल अपनी सीरीज आश्रम के तीसरे सीजन के दूसरे पार्ट के साथ वापस आ रहे हैं। बुधवार को इसका ट्रेलर रिलीज हुआ और इस दौरान सभी स्टार कास्ट साथ थे। इसमें बॉबी, बाबा निर्मल का किरदार निभाया है और उनके हर सीजन को काफी पसंद किया गया है। इस सीरीज में बॉबी ने नेगेटिव रोल किया है और इसके बाद भी उनकी परफॉर्मेंस को पसंद किया गया। इसका पहला सीजन 2020 में रिलीज हुआ था और यहीं से बॉबी के करियर का टर्निंग पॉइंट हुआ था। बॉबी ने इस सीरीज को पूरा क्रेडिट दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि उनके पास यह विलेन का रोल तब आया जब वह यह समझने लगे थे कि हीरो जैसे रोल अब उनके लिए नहीं हैं।परिवार को क्यों नहीं बताया बॉबी ने कहा, 'एक एक्टर होने के नाते हम ऐसे किरदार निभाने चाहते हैं जो रियल लाइफ से अलग हों। जब आश्रम का रोल मेरे पास आया जब मैं कु...