लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 21 -- अंतरराष्ट्रीय ध्यान दिवस पर मोहल्ला मुन्नूगंज में ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र में रविवार दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक विशेष ध्यान एवं राजयोग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को मानसिक शांति, आत्मिक संतुलन और सकारात्मक जीवनशैली के प्रति जागरूक करना है। ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र के बीके राधेश्याम ने बताया कि विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर आंतरिक शांति और वैश्विक सद्भाव विषय पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें सामूहिक योगाभ्यास के साथ राजयोग ध्यान का अभ्यास कराया जाएगा और उपस्थित लोगों को ध्यान के लाभ बताए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...