संभल, सितम्बर 28 -- आरआरएल रोटरी क्लब चंदौसी भारत ट्रस्ट पथरा मोड़ पुलिस चौकी के पास द्वारा अपना घर ( मानसिक विकृत लोगों के इलाज हेतु आश्रम) का निर्माण कराया जा रहा है। रविवार को चंदौसी तरुण पाठक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नितिन अग्रवाल गवर्नर रोटरी क्लब मंडल 3100, मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भटट, मनोज कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी पुलिस व मोहित चौधरी कोतवाल चंदौसी ने भूमि पूजन किया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि यह कार्य समाज सेवा के लिए बहुत उत्तम कार्य है,और प्रशासन की तरफ से हर संभव सहायता दी जाएगी। रोटरी गवर्नर नितिन अग्रवाल ने इस कार्य को मंडल 3100 का एक श्रेष्ठ कार्य बताया और कहा कि क्लब द्वारा इस प्रयास में हर तरीके की रोटरी द्वारा सहायता दी जाएगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता गिरीश कुमार अग्रवाल ने की गई एवं संचालन राहुल अग्रवाल ने किया गया।...