मुजफ्फरपुर, नवम्बर 30 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र स्थित बूढ़ी गंडक के आश्रम घाट के पास से रविवार की दोपहर एक नवजात का शव मिला है। उसकी नाभि में एक निजी अस्पताल की क्लिप लगी हुई है। घाट के पास खेल रहे बच्चों की नजर पड़ने पर सभी ने शोर मचाया। उसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। स्थानीय नीतीश कुमार ने पुलिस को बताया कि बच्चों के शोर मचाने के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सिकंदरपुर थानेदार दुखी कुमार ने बताया कि शव फूला हुआ था। नाभि में अस्पताल की क्लिप लगी है। बताया कि नवजात का शव आश्रम घाट तक कैसे पहुंचा, इसकी जांच की जा रही है। पहले भी मिले हैं नवजात के शव : शहर में यह नवजात शिशु का शव मिलने का पहला मामला नहीं है। एक सप्ताह पहले मरीन ड्राइ...