हरिद्वार, अगस्त 6 -- अखिल भारतीय गालव पूर्व त्यागी ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जयप्रकाश त्यागी ने भूपतवाला के त्यागी आश्रम में मां अन्नपूर्णा रसोई सेवा का खर्चा दिया। उन्होंने रोटी बनाने, आटा गूंथने की मशीन, बर्तनों के साथ खाद्य सामग्री प्रदान की। इसके अलावा दूध और सब्जी का पूरे साल का खर्चा आश्रम के महंत बाबा प्रेमगिरी महाराज को प्रदान किया। आश्रम के महंत स्वामी प्रेमगिरी ने कहा इस निर्णय से आश्रम के निवासियों को अपने जीवन को और भी बेहतर बनाने में मदद मिलेगी और वे अपने जीवन के उद्देश्यों को प्राप्त करने पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...