रुडकी, जनवरी 29 -- प्रयास फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से बुधवार को बहादराबाद स्थित बाल कुंज आश्रम में जाकर वहां रहने वाले बच्चों को जूते, पेंसिल और खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई। आयोजकों ने कहा कि आगे भी संस्थान की ओर से समाज हित में काम किए जाते रहेंगे। संस्थापक अध्यक्ष विकास त्यागी ने कहा कि वरिष्ठ सहयोगी ट्रस्टी साथियों के सहयोग से ट्रस्ट लगातार जन सेवा के कार्य कर रही है। सागर पेपर मिल के एमडी राजवीर त्यागी ने कहा कि किसी भी अच्छे संगठन के साथ जुड़कर जन सेवा के कार्य करना ही मानव का कर्तव्य है। प्रयास फाउंडेशन ट्रस्ट लगातार इस तरह के कार्य कर रहा है, जिसके लिए सभी ट्रस्टी बधाई के पात्र हैं। दिनेश शर्मा ने कहा कि जल्द ही ट्रस्ट का विस्तार कर कार्य क्षेत्र बढ़ाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...