एटा, अप्रैल 11 -- सूरज प्रसाद डागा सरस्वती विद्या मंदिर कासगंज में प्रांतीय योग सम्मेलन में प्रांत योग प्रमुख भगवान सिंह शर्मा ने आशू वार्ष्णेय को बृज प्रांत योग महिला टोली का सदस्य बनाया है। उन्होंने कहा कि इनकी जमीन पर कार्य करने की क्षमता को देखकर बृज प्रांत योग टोली का सदस्य बनाकर दायित्व दिया है। उन्होंने एटा जिले में जो योग का प्रचार प्रसार कर हजारों लोगों को गंभीर रूप से बीमारियों से बचाने को प्रात: काल योग शिविर निःशुल्क जिलाधिकारी सभागार पार्क एटा पर चला रही है। बृज प्रांत योग महिला टोली सदस्य बनाये जाने पर यश योग सेवा समिति एटा, मृदुल फाउंडेशन ने बधाई दी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...