मिर्जापुर, जुलाई 5 -- जमालपुर,हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के मदरां गांव के निवासी आशुतोष चंद्र पाण्डेय को उत्तर प्रदेश सचिवालय सेवा में गृह विभाग में संयुक्त सचिव पर पदोन्नति मिलने से उनके पैतृक गांव मदरा और क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई । बेटे के संयुक्त सचिव बनने की खुशी में लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर हर्ष व्यक्त किया। आशुतोष लंबे समय तक उत्तर प्रदेश के सचिवालय में उप सचिव के पद पर तैनात थे। सरकार उनकी अच्छी कार्यशैली,कुशल प्रशासन और बेदाग छवि को देखते हुए उन्हे संयुक्त सचिव पद पर पदोन्नति करते हुए नई जिम्मेदारी सौंपी है। लंबे समय से उत्तर प्रदेश सचिवालय सेवा सीधी भर्ती संघ के प्रतिष्ठित अध्यक्ष पद पर भी रहे हैं। साथ ही काव्य रचना में भी महारत हासिल है l अपने उत्तर दायित्वों कर निर्वहन करते हुए कई पुरस्कार भी अर्जित कई है l मदरा...