बगहा, नवम्बर 5 -- बेतिया , हिंदुस्तान संवाददाता। बिहार विधान सभा आम चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए जिले के कई कुख्यात अपराधियों समेत अन्य को जिला व थानाबदर किया गया है । यह कार्रवाई पश्चिम चम्पारण के जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने की है । आशुतोष राय व कमलेश्वर सिंह उर्फ के.पी. सहित 46 अपराधकर्मियों को जिला एवं थाना बदर किया गया है।इन अपराधकर्मियों के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता, भारतीय न्याय संहिता, आर्म्स एक्ट एवं बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत कई मामले दर्ज हैं। जिसमें ये सभी जमानत पर बाहर है। उन्होंने कहा कि वैसे अपराधकर्मी जो वर्तमान में जिले से बाहर हैं, उनके विरूद्ध भी सशर्त आदेश जारी किया गया है । जिससे चुनाव के पूर्व उनके जिले में प्रवेश करने से कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़े। मामला यह है की ब...