प्रयागराज, दिसम्बर 8 -- आशीष नेहरा क्लब ने शशि द्विवेदी स्मृति एसीए अंडर-14 लीग में वाईएमसीए पर 145 रन की जीत दर्ज की। वाईएमसीए मैदान पर रविवार को आशीष नेहरा क्लब ने 240 रन (आशुतोष सिंह 82 नाबाद, अभिजीत मिश्र 74, रुद्रांश यादव 23, सनी यादव 2/36, दिव्यांश 1/15, यशपाल 1/36, अभिनव सिंह 1/38) बनाए। जवाब में वाईएमसीए की पारी 95 रन (सनी यादव 26, आरव सहगल 3/07, अद्वित शुक्ला 2/07, रेहान 2/27) पर सिमट गई। मैच में राहुल सिंह एवं अरुण कुमार ने अंपायरिंग और नेहा श्रीवास्तव ने स्कोरिंग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...