गौरीगंज, दिसम्बर 23 -- शुकुल बाजार। संवाददाता क्षेत्र के महोना पश्चिम में चल रही रॉयल फर्नीचर्स एण्ड इलेक्ट्रॉनिक्स टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को पहला लीग मैच सुफियान इलेवन व महमतपुर टीम के बीच खेला गया जिसमें सुफियान इलेवन आशीषपुर की टीम ने जीत दर्ज की। प्रतियोगिता का दूसरा लीग मैच ने मदारगढ़ क्रिकेट टीम व रानीगंज क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। जिसमें नेवाज मदारगढ़ क्रिकेट टीम ने जीत दर्ज की। इसके बाद नेवाज मदारगढ़ क्रिकेट टीम व आशीषपुर क्रिकेट टीम के बीच क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए नेवाज मदारगढ़ की टीम मात्र 79 रन ही बना पाई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुफियान इलेवन टीम ने 3 विकेट खोकर 7 विकेट से क्वार्टर फाइनल मैच जीत लिया और सेमीफाइनल में जगह बनाई। पहले लीग मैच में आशीषपुर क्रिकेट टी...