पिथौरागढ़, नवम्बर 9 -- राज्य स्थापना दिवस पर स्पोर्ट्स स्टेडियम में क्रास कंट्री दौड का आयोजन हुआ। रविवार को एसडीएम मनजीत सिंह,टीआई अयूब अली,जिला क्रीडाधिकारी अनूप बिष्ट ने हरी झंडी दिखाकर जिला स्तरीय क्रास कंट्री दौड़ का शुभारंभ किया। बालक-बालिका ओपन, अण्डर-18 बालक, अण्डर-15 बालिका,अण्डर-14 बालक वर्ग में युवक व युवतियों ने दौड लगाई। ओपन बालक वर्ग दौड़ में आशीष उप्रेती ने प्रथम, लक्की कुंवर ने द्वितीय, नितिन बिष्ट ने तृतीय स्थान हासिल किया। ओपन बालिका वर्ग दौड़ में पलक भट्ट ने प्रथम, मोनिका मेहता ने द्वितीय, अंशिका राणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अण्डर-18 बालक वर्ग दौड़ में गौरव कुंवर पहले,संजय कुमार दूसरे व सुजल कुमार तीसरे स्थान पर रहे। अण्डर-15 बालिका वर्ग दौड़ में माया ने प्रथम, दीया ने द्वितीय, दीपिका कनवाल ने तृतीय स्थान हासिल किया। अ...