नैनीताल, अगस्त 19 -- नैनीताल। बारापत्थर क्षेत्र में मंगलवार को आशीर्वाद वीमेंस क्लब के तत्वावधान में पौधरोपण अभियान चलाया गया। इस अवसर पर रामा मॉन्टेसरी स्कूल के बच्चों ने भी सक्रिय रूप से हिस्सा लिया। क्लब के सदस्यों की ओर से उतीस, बांज, पुतली, खासु, बड़, किल्मोड़ा, हिसालू, देवदार, अंगु आदि पौधे रोपे गए। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में भी बताया गया। यहां रेखा त्रिवेदी, शोभा गुप्ता, गीता साह, रेखा कंसल, मोनिका शाह, निधि बंसल, मानसी गर्ग, नीलू एलहेंस, मीनू तथा मंजू बिष्ट आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...